IPL 2023: लखनऊ और गुजरात मैच के दौरान उल्टी ट्राउज़र पहनकर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने करा दी स्पॉन्सर्स की बल्ले बल्ले!
IPL 2023: लखनऊ और गुजरात मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा फील्डिंग के लिए गलती से उल्टी ट्राउज़र पहनकर मैदान पर उतरे जिससे स्पॉन्सर्स की हो गई बल्ले बल्ले।
टाटा आईपीएल 2023 का 51 वां मैच रविवार की दोपहर को लखनऊ और गुजरात के बीच खेला गया। फ्लैट विकेट होने के कारण उम्मीद की जी रही थी की इस मैच चौके छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी और हुआ भी वही। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात की तरफ से ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर के अंदर ही शतकीय पारी खेली।
क्यों पहनी उल्टी ट्राउज़र?
लखनऊ के सामने 228 रनों का विशाल लक्ष्य रखने के बाद गुजरात की टीम फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरी। ऋद्धिमान साहा की तबियत शायद ठीक न होने के कारण गुजरात की टीम ने उनके सब्टीट्यूट की मांग की चूंकि बल्लेबाजी के समय वो बिलकुल फिट थे, उन्हें कोई चोट नहीं लगी थी लिहाज़ा अंपायरों ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसी बहस के कारण दूसरी पारी का खेल शुरू करने में देरी हो रही थी। ऋद्धिमान साहा को जल्दी जल्दी में मैदान पर बुलाया गया और इसी में उनसे गड़बड़ हो गई, उल्टी ट्राउज़र पहनकर जैसे तैसे वो बाहर आए।
बैठे बिठाए स्पॉन्सर्स की हो गया बल्ले बल्ले।
उल्टी ट्राउज़र पहनने पर हिंदी कमेंट्री बॉक्स ऋद्धिमान साहा का जमकर मजाक बना और मैदान पर मौजूद मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या भी अपनी हंसी न रोक सके। हिंदी कमेंटेटर्स मज़ाक में बार बार ये कह रहे थे की उलटी ट्रॉउज़र पहनने के कारण गुजरात की टीम को आज स्पोंसर्स की तरफ से चेक नहीं भेजा जायेगा। जबकि क्रिकेट नगरी टीम का मानना इसके बिलकुल विपरीत है। ऋद्धिमान साहा की उलटी ट्रॉउज़र देखने के चक्कर में कई दर्शकों ने ट्रॉउज़र पे प्रिंट किये हुए दोनों ब्रांड्स को पहली बार नोटिस किया जिसके चलते उनकी अच्छी खासी मार्केटिंग हो गई।
हालाँकि उलटी ट्रॉउज़र के साथ ऋद्धिमान साहा मैदान पर महज़ 2 ओवरों के लिए ही मौजूद रहे लेकिन जितने भी समय थे कैमरामैन और कमेंटेटर्स की मेहरबानी से सिर्फ उनकी ही चर्चा होती रही। 2 ओवरों के बाद अंपायरों ने उनकी मजबूरी को गंभीरता से लिया और उनके सब्टीट्यूट को मंज़ूरी दे दी।