sai sudarshan avenged the humiliation of being declared retired out by hitting 96 runs in the ipl final

रिटायर्ड आउट घोषित किए जाने की बेइज्जती का बदला साई सुदर्शन ने आईपीएल फाइनल में 96 रन ठोककर लिया!

आईपीएल क्वालीफायर राउंड 2 में स्लो स्ट्राइक रेट के कारण साई सुदर्शन को उनकी टीम द्वारा रिटायर्ड आउट घोषित किए जाने के बाद फाइनल मैच में इस बेइज्जती का बदला उन्होंने 204.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 96 रन बनाकर लिया।

शुक्रवार 26 मई को आईपीएल 2023 का क्वालीफायर राउंड 2 मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस की पूरी इनिंग के दौरान शुभमन गिल ही छाए हुए थे। रिद्धिमान साहा के रूप में अपना पहला विकेट खोने के बाद साई सुदर्शन क्रीज पर आए। अपने विकेट की अहमियत को समझते हुए वो संभाले बल्लेबाजी कर रहे थे तो दूसरी तरफ शुभमान गिल छक्कों की बराज कर रहे थे।

19वें ओवर के खत्म होने तक सुदर्शन 138.71 की स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों पर 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे जब उन्हें उनकी टीम के द्वारा रिटायर्ड आउट घोषित कर दिया गया। एक बल्लेबाज को ये कभी मंजूर नहीं होगी की उसे स्लो स्ट्राइक रेट के चलते रिटायर्ड आउट कर दिया जाए। जाहिर सी बात है की रिटायर्ड आउट दिया जाना साई सुदर्शन को भी एक बेइज्जती की तरह ही लगा होगा।

अगले यानी की फाइनल मैच में जब जीटी और सीएसके आमने सामने थे तो साई सुदर्शन ने पिछले मैच की तरह अपने बल्लेबाजी में कोई धैर्य नहीं रखा। शायद पिछले मैच में हुई अपनी बेइज्जती को याद रखते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया। उन्होंने सिर्फ 47 गेंदों में 204.26 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 6 छक्के और 8 चौकों की मदद से 96 रनों की शानदार पारी खेली। एक अनकैप्ड प्लेयर द्वारा आईपीएल फाइनल में खेले जाने वाली ये अबतक की सबसे पारी है। ऐसी धाकड़ पारी खेलकर उन्होंने साबित कर दिया की मुंबई के खिलाफ उन्होंने धीमी पारी परिस्थिति के अनुसार खेली थी, तेजी से रन बनाने की काबिलियत तो उनमें पहले से ही मौजूद है। खैर साई ने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन से सारे आलोचकों के मुँह बंद कर दिए।

Author

आरिफ बराने, एक जुनूनी क्रिकेट प्रेमी, क्रिकेट नगरी के संस्थापक, लेखक और संचालक हैं। वह एक क्रिकेट मीडिया विशेषज्ञ हैं, जिन्हें मैच विश्लेषण और खिलाड़ियों की प्रोफाइल से लेकर ऐतिहासिक क्षणों और टूर्नामेंटों तक सभी की गहन कवरेज का व्यापक अनुभव है।

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *