फैंस की तरह क्या गौतम गंभीर भी गंभीर है केकेआर में फिर से लौटने के लिए?
केकेआर के फैंस ने गौतम गंभीर को टीम में वापस लाने की मांग की तो गंभीर ने भी गंभीरता दिखाते हुए ट्वीट कर कोलकाता के लिए भरपूर प्यार दिखाया।
आईपीएल 2023 का 68वां मैच शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जाहिर सी बात है कोलकाता का स्टेडियम होने के कारण केकेआर के फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए बड़ी संख्या में मौजूद थे। दिलचस्प बात ये है की उन में से कुछ फैंस ने एक बड़े से पोस्टर के साथ आए थे जो गौतम गंभीर को केकेआर में वापस लाने मांग कर रहे थे।
क्या लिखा था पोस्टर में?
केकेआर के फैंस के हाथों में जो पोस्टर था उसमे लिखा हुआ था “गौतम गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में वापस लाओ”। विपक्षी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर की जब इस पोस्टर पर नजर गई तो वो मुस्कुराने लगे जिनकी तस्वीरें लाइव मैच के कैमरों में कैद हो गई। आपको बता दें की फैंस द्वारा पोस्टर पर लिखा हुआ स्लोगन “Bring back GG to KKR” अगले दिन ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा था।
कोलकाता के लिए गंभीर का ट्वीट।
कोलकाता के फैंस द्वारा दिए गए इस पोस्टर प्यार से गौतम गंभीर काफी खुश थे, शायद इसीलिए उन्होंने अगले दिन ट्वीट कर बताया की कोलकाता से वो कितना प्यार करते हैं।
एलएसजी और केकेआर मैच के दौरान भी देखा गया की विपक्षी टीम के मेंटॉर रहते हुए भी गौतम केकेआर के खिलाड़ियों को नसीहत करते नजर आए जैसे वो एलएसजी के नहीं केकेआर के मेंटॉर हो।
हालांकि, लखनऊ टीम ने कोलकाता को 1 रन से शिकस्त दी पर केकेआर की टीम गौतम को इज्जत देना नहीं भूली। मैच के बाद खुद केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने गौतम गंभीर को केकेआर की जर्सी भेंट करते हुए उनका सम्मान किया।
एलएसजी का मजाहिया ट्वीट
इन सब मामलों पर लखनऊ सुपर जायंट्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के एडमिन ने नजरें जमाई हुई थी। जैसे ही उन्हें इसपर चुटकी लेने का मौका मिला उन्होंने इसपर एक मजेदार ट्वीट कर दिया जो वायरल भी हो गया।
बता दें की लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने से पहले गौतम गंभीर केकेआर के साथ थे। केकेआर टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में ही 2012 और 2014 में आईपीएल चैंपियन बनी थी। आज गंभीर लखनऊ टीम के मेंटॉर हैं और परिणाम आपके सामने है। लखनऊ की टीम प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है और पिछले साल भी उन्होंने लखनऊ के लिए ये कारनामा किया था।
आरिफ बराने, एक जुनूनी क्रिकेट प्रेमी, क्रिकेट नगरी के संस्थापक, लेखक और संचालक हैं। वह एक क्रिकेट मीडिया विशेषज्ञ हैं, जिन्हें मैच विश्लेषण और खिलाड़ियों की प्रोफाइल से लेकर ऐतिहासिक क्षणों और टूर्नामेंटों तक सभी की गहन कवरेज का व्यापक अनुभव है।