naveen-ul-haqs bad attitude with virats fans is making it difficult for him to play cricket in ipl

विराट के फैंस के साथ आ बैल मुझे मार वाले रवैये के कारण नवीन-उल-हक का आईपीएल में क्रिकेट खेलना हुआ मुश्किल! देखें वीडियो

कोलकाता के दर्शकों ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक को विराट कोहली के नाम से क्या छेड़ा, उकसाने में वो भी पीछे नहीं रहे। भारत के अंदर विराट के फैंस के साथ नवीन का रवैया ऐसा है जैसे आ बैल मुझे मार जो आईपीएल मैचों उनका खेलना मुश्किल कर रहा है।

जबसे लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने विराट कोहली से पंगा लिया है मैदान चाहे जो हो मैच चाहे किसी का हो जब जब नवीन बाउंड्री पर होते हैं विराट के फैंस उन्हें चिढ़ाने से बाज नहीं आते हैं। इस तरह का ताज़ा मामला शनिवार को कोलकाता शहर के ईडन गार्डन स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के 68वें मैच के दौरान देखने को मिला।

कैसा है नवीन का रवैया?

मैच की दूसरी पारी में जब लखनऊ सुपर जाइंट्स फील्डिंग करने मैदान पर उतरी तो नवीन उल हक को देख स्टेडियम में पहुंचे विराट के फैंस ने कोहली कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए। नवीन जब भी बाउंड्री पर फील्डिंग करने जाते उस दिशा में बैठे दर्शक कोहली कोहली के नारों की आवाज और तेज कर देते। नवीन भी कम नहीं उन्हें नजरंदाज करने की बजाए अपनी हरकतों से उन्हें और उकसाने लगते। बार बार उनकी तरफ पलट कर देखते तो कभी अपने हाथों से उन्हें और जोर से नारा लगाने का इशारा करते।

देखें वीडियो:

विकेट गिरने के बाद नवीन-उल-हक का रवैया।

इतना ही नहीं जब भी प्रीस्तिथि लखनऊ टीम के पक्ष में पलटती नवीन उल हक दर्शकों को पे बैक करने से नहीं चूकते। दरअसल, 14वें ओवर में यश ठाकुर ने अपनी स्लोअर गेंद से रेहमानुल्लाह गुरबाज को सरप्राइज़ किया, बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद हवा में खड़ी हो गई। रवि बिश्नोई समय पर गेंद के नीचे आ गए उनके हाथ से गेंद छिटकती दिखी लेकिन 2 से 3 कोशिशों में उन्होंने कैच पूरा किया। नेवीन उल हक जो बाउंड्री पर फील्डिंग के लिए खड़े थे और कोहली कोहली के नारों से चिढ़े हुए थे वो भी इस कैच के लिए दौड़ कर आए थे पर जब उन्होंने बिश्नोई को कामयाबी से कैच लेते देखा वैसे ही दर्शकों को तरफ पल्टे और अपनी उंगली से उन सबको चुप रहना का इशारा किया।

देखें वीडियो:

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *