the opposition team mumbai indians surprised themselves when gujarat opener wriddhiman saha was given out by the on field umpire

ऑन फील्ड अंपायर द्वारा गुजरात के सलामी बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा को आउट दिए जाने पर विपक्षी टीम मुंबई इंडियंस खुद हुई सरप्राइज!

शुक्रवार को गुजरात और मुंबई के बीच खेले गए मैच के दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को ऑन फील्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने पर विपक्षी टीम मुंबई इंडियंस खुद हुई सरप्राइज जो ये दर्शाता है की क्रिकेट में अपील का क्या महत्व है।

आईपीएल 2023 का 57वां मैच मुंबई शहर के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जहां 3 चीजों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। पहला सूर्यकुमार का शतक दूसरा राशिद खान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और तीसरा सलामी बल्लेबाज वृद्धिमान साहा का विकेट।

मुंबई इंडियंस टीम खुद हुई सरप्राइज।

रिद्धिमान साहा आकाश मधवाल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे जिस पर न गेंदबाज और न ही उनकी टीम में से किसीने आश्वस्त अपील की थी। अगर ऑन फील्ड अंपायर आउट न भी देते तो उनपर कोई सवाल न उठता। भले ही उंगली उठाने में काफी देर कर दी लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने साहा को आउट दिया जिस पर खुद मुंबई इंडियंस की टीम भी काफी सरप्राइज़ हुई थी मानो वो खुद भी इसे नॉट आउट ही समझ रहे थे। यहां तक की कमेंटेटर्स का भी यही मानना था की गेंद का बाउंस ज़्यादा हाई है।

ऑन फील्ड अंपायर के इलावा सभी का मानना यही था की बल्लेबाज नोट आउट है। लिहाजा, साहा ने बिना वक्त गंवाए डीआरएस द्वारा अंपायर के फैसले को चुनौती दी। विकेट्स हिटिंग मामले पर अंपायर्स कॉल को तरजीह दी गई जहां गेंद का सिर्फ कुछ प्रतिशत हिस्सा ही बेल्स को हिट कर रहा था।

क्रिकेट में अपील का कितना महत्व है?

रिद्धिमान साहा का विकेट गिरने के बाद मुंबई इंडियंस की सेलिब्रेशन में रोहित शर्मा गेंदबाज आकाश मधवाल की अनकॉन्फिडेंट अपील से खासे नाराज़ दिखे और उनकी नाराजगी जायज भी थी। अंपायर चाहते हुए भी उस बल्लेबाज को आउट नहीं देते जिसके खिलाफ की गई अपील में आत्मविश्वास न दिखे। कमेंटेटर्स का भी यही कहना था की गेंदबाज एंड कंपनी को अपनी आश्वस्त अपील से अंपायर पर दबाव डालना चाहिए। एक बार जब अंपायर कन्विंस हो जाए तो अंपायर्स कॉल का एडवांटेज आप ही को मिलता है।

Author

आरिफ बराने, एक जुनूनी क्रिकेट प्रेमी, क्रिकेट नगरी के संस्थापक, लेखक और संचालक हैं। वह एक क्रिकेट मीडिया विशेषज्ञ हैं, जिन्हें मैच विश्लेषण और खिलाड़ियों की प्रोफाइल से लेकर ऐतिहासिक क्षणों और टूर्नामेंटों तक सभी की गहन कवरेज का व्यापक अनुभव है।

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *