while celebrating the wicket of suryakumar yadav yash thakur forgot everything and lost his neck chain

सूर्यकुमार यादव का विकेट सेलिब्रेट करते हुए यश ठाकुर भूल बैठे सब कुछ और खो दी गले की चेन; देखें वीडियो

मंगलवार को मुंबई और लखनऊ के बीच खेले गए मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव स्कूप शॉट पे क्या चुके यश ठाकुर की खुशी का कोई ठिकाना न रहा, सेलिब्रेशन करते हुए खो बैठे अपने गले की चेन।

आईपीएल 2023 के शुरुवाती खराब फॉर्म से पार पा चुके सूर्यकुमार यादव हाल के मैचों में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं। गुजरात के खिलाफ तो उन्होंने एक बेहतरीन शतक भी जड़ दिया था। इसी फॉर्म के चलते उम्मीद की जा रही थी की वो लखनऊ पर भी भारी पड़ेंगे पर ऐसा कुछ हुआ नहीं।

सूर्या र्फॉर्म में हो या न हो लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब वो अपने फेवरेट स्कूप शॉट से चूक जाए। युवा तेज़ गेंदबाज यश ठाकुर ने सूर्या को अपना शिकार बनाया। सूर्यकुमार जैसे धाकड़ बल्लेबाज को उसका पसंदीदा शॉट खेलते हुए आउट करना एक अनकैप्ड प्लेयर के लिए ये बहुत बड़ी बात है।

कैसा फंसाया यश ने सूर्या को अपने जाल में?

मुंबई इंडियंस के 2 विकेट कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन के आउट होने के बाद सूर्यकुमार क्रीज पर आए। कम अंतराल में 2 विकेट गिरने से मुंबई की टीम का सबसे बड़ा सहारा सूर्यकुमार यादव ही थे। लिहाजा धीमी शुरुवात के साथ उन्होंने पहले क्रीज पर जमने की कोशिश की। गुजरात के कप्तान कृणाल पंड्या ने 15वें ओवर के लिए गेंद तेज गेंदबाज यश ठाकुर को थमा दी। यश ने पहली ही गेंद धीमी रफ्तार के विकेट से काफी दूर रखी मानो वो सूर्या के खिलाफ पहले ही से रणनीति बनाकर आए हो। रनों की रफ्तार को बढ़ाने के चक्कर में सूर्या ने अपना मनपसंद स्कूप शॉट खेला जिसमे बल्ले और गेंद का संपर्क भी हुआ लेकिन गेंद सीधी स्टंप पे जा लगी और सूर्यकुमार हो गए क्लीन बोल्ड।

विकेट के सेलिब्रेशन में यश ने खो दी गले की चेन।

जैसे ही सूर्या की विकेट मिली यश को पता चल गया था की आधी जंग उन्होंने अपनी टीम के लिए जीत ली है। खुशी के मारे हवा में नीचे की तरफ वो पंच लगाने लगे, सिर झुका हुआ था और तेज झटकों के कारण उनकी चेन गले से बाहर छिटक कर मैदान पर जा गिरी जो की वीडियो में साफ देखा जा सकता है।

Author

आरिफ बराने, एक जुनूनी क्रिकेट प्रेमी, क्रिकेट नगरी के संस्थापक, लेखक और संचालक हैं। वह एक क्रिकेट मीडिया विशेषज्ञ हैं, जिन्हें मैच विश्लेषण और खिलाड़ियों की प्रोफाइल से लेकर ऐतिहासिक क्षणों और टूर्नामेंटों तक सभी की गहन कवरेज का व्यापक अनुभव है।

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *