entry of mumbai indians in the fight between virat kohli and naveen ul haq

विराट कोहली और नवीन उल हक के झगड़े में अब मुंबई इंडियंस की एंट्री!

विराट कोहली और नवीन उल हक का झगड़ा रुक नहीं रहा ऊपर से एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस विवाद में अब मुंबई इंडियंस की टीम ने एंट्री ले ली है।

1 मई को खेले गए आईपीएल 2023 के 43वें मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक बीच हुए विवाद के बारे में शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी अनजान हो। मैदान पर तो वो लड़ाई जैसे तैसे रुक गई पर सोशल मीडिया पर नवीन उल हक उस लड़ाई खींचते ही चले गए। जब जब कोहली की टीम आरसीबी मैच हारी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नवीन उसका मजाक बनाने से नहीं चूके। हर बार आमों की तस्वीर अपलोड करके कैप्शन में उनकी तारीफ लिखकर शायद नवीन ने ये बताना चाहा की फलों में सबसे अच्छे आम होते हैं। इन सब एक्टिविटी से वो विराट कोहली को टारगेट कर करते हैं चूंकि विराट कोहली को चीकू नाम से भी जाना जाता है।

कैसे हुई मुंबई इंडियंस ने की एंट्री?

मुंबई इंडियंस ने इस विवाद में सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा एंट्री ली है। 24 मई को एलएसजी और एमआई के बीच खेले गए प्लेऑफ मैच के दौरान रोहित शर्मा का विकेट लेकर नवीन उल हक ने कान में उंगली डालके अजीब सी सेलिब्रेशन की थी।

जिस का जवाब मुंबई इंडियंस के 3 प्लेयर्स, कुमार कार्तिकेय, विष्णु विनोद और संदीप वारियर ने मैच को जीतने के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट से दिया। जवाब में उन्होंने गांधी जी के 3 बंदरों की नकल की। दिलचस्प बात ये रही की जिस तरह नवीन विराट को टारगेट करने के लिए आमों का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी तरह मुंबई इंडियंस के इन तीन खिलाड़ियों ने भी आमों को एक डाइनिंग टेबल पर रखकर ये तस्वीर खिंचवाई। हालांकि की थोड़ी ही देर में उन्होंने ये पोस्ट सोशल मीडिया से हटा ली पर लोगों ने तब तक इसका स्क्रीनशॉट शेयर कर इसे वायरल भी कर दिया।

मजे लेने में कोई पीछे नहीं:

जोमाटो भी बखूबी जानता है लोगों का अटेंशन खींचना। देखिए उनका ट्वीट।

राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा भी इस विषय पर ट्वीट कर मजे लिए गए।

किसी ने नहीं सोचा होगा की इस विषय पर लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से भी ट्वीट किया जायेगा।

मुंबई इंडियंस से मैच हारने के बाद जहां लखनऊ टीम के कप्तान कृणाल पंड्या को क्रिटिसाइज होना था या कहें लखनऊ टीम को क्रिटिसाइज होना था वहां अकेले नवीन उल हक को लोगों ने टारगेट करना शुरू कर दिया। मैच में 4 अहम विकेट लेने के बावजूद उनकी सराहना करने की बजाए लोगों ने उनको नेगेटिव रिप्लाई देना ज्यादा बेहतर समझा।

नवीन उल हक के लिए इस में एक बड़ी सीख थी की कभी ऐसी छोटी गलती मत कीजिए की लोग आपकी बड़ी उपलब्धि को नजर अंदाज करके उस छोटी सी गलती को लंबे समय तक याद रखें।

Author

आरिफ बराने, एक जुनूनी क्रिकेट प्रेमी, क्रिकेट नगरी के संस्थापक, लेखक और संचालक हैं। वह एक क्रिकेट मीडिया विशेषज्ञ हैं, जिन्हें मैच विश्लेषण और खिलाड़ियों की प्रोफाइल से लेकर ऐतिहासिक क्षणों और टूर्नामेंटों तक सभी की गहन कवरेज का व्यापक अनुभव है।

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *