only dhoni knew how to stop shubman gill otherwise the ipl trophy would have been with gujarat titans today watch video

शुभमन गिल को रोकना सिर्फ धोनी जानते थे, नहीं तो आईपीएल की ट्रॉफी आज गुजरात टाइटंस के पास होती! देखें वीडियो

जैसे की उम्मीद की जा रही थी हुआ भी वही आईपीएल फाइनल मैच में एमएस धोनी ने ही फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को वक्त रहते रोक लिया वरना आज आईपीएल 2023 की ट्रॉफी गुजरात टाइटंस के पास होती।

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल, इस आईपीएल सीज़न में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शुभमन गिल, इस आईपीएल सीज़न में लगातार 2 शतक बनाने वाले शुभमन गिल, इस आईपीएल सीज़न में सबसे ज्यादा 3 शतक बनाने वाले शुभमन गिल। गिल ने आईपीएल के इस 16 वें सीजन में रिकार्ड्स की झड़ी ही लगा दी थी।

आखरी के कुछ मैचों पर नजर डालें तो उन्होंने विराट के शतक का जवाब अपने नाबाद शतक से देकर आरसीबी के खिलाफ मुश्किल दिख रहे मैच को आसानी से जीत लिया। मुंबई के खिलाफ तो उन्होंने 215 के स्ट्राइक रेट से 129 रन बनाकर इस सीजन का सर्वाधिक रन बना डाला।

जैसे जैसे आईपीएल सीजन 16 अपने आखरी चरण में पहुंचता जा रहा था शुभमन को रोक पाना उतना ही मुश्किल होता जा रहा था। एक्सपर्ट्स की राय भी यही थी की अकेले धोनी ही ऐसे होशियार कप्तान है जो ऐसे अद्भुत फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को रोक सकते हैं।

शुभमन गिल बनाम सीएसके की बात करें तो प्लेऑफ में धोनी ने शुभमन को रोक रखा था और फाइनल में तो खुद एमएस धोनी को ही उन्हें आउट करना पड़ा। फाइनल में शुभमन अपने जबरदस्त फॉर्म का मुजाहिरा करते हुए तकरीबन 200 के स्ट्राइक रेट से सीएसके के सभी गेंदबाजों की जम खबर ले रहे थे। तभी कप्तान धोनी ने गेंद रविंद्र जडेजा को थमाई और तेज हाथों से उन्हें स्टंप आउट किया। गेंद में कुछ खास था नहीं जड्डू ने बस गति को धीमा रखा था शुभमण बिट हुए गेंद सीधे धोनी के दस्तानों में गई हल्का सा पैर लाइन के बाहर गया और धोनी ने पलक झपकने से पहले ही गिल की गिल्लियां बिखेर दी।

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *