तीसरे प्लेऑफ में साई सुदर्शन की धीमी पारी पर सवाल उठाने वाले मशहूर पाकिस्तानी यूट्यूबर ने आखिर मांग ली माफी!
आईपीएल 2023 के तीसरे प्लेऑफ में मुंबई के खिलाफ साई सुदर्शन द्वारा खेली गई धीमी पारी की आलोचना करने वाले पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर ने अपने एक यूट्यूब वीडियो के जरिए मांगी है माफी।
जैसे की सब को पता है प्लेऑफ में मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई थी। लेकिन उस दिन को साई सुदर्शन अपनी यादों से मिटाना ही चाहेंगे वो इसलिए की उनकी धीमी पारी के चलते उस मैच में उनकी टीम की तरफ से उन्हें रिटायर्ड आउट घोषित किया गया था। जाहिर सी बात है की रिटायर्ड आउट दिया जाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक शर्मिंदगी है।
रिटायर्ड आउट होता क्या है?
आउट न होने के बावजूद किसी बल्लेबाज को उसकी टीम के द्वारा आउट घोषित किये जाने को टी20 फॉर्मेट में रिटायर्ड आउट कहा जाता है। अब तक आईपीएल टूर्नामेंट में जितने भी बल्लेबाज रिटायर्ड आउट दिए गए हैं वो धीमी बल्लेबाजी करने के कारण दिए गए हैं। आईपीएल में रिटायर्ड आउट दिया जाने वाले साई सुदर्शन तीसरे बल्लेबाज है उनसे पहले सुनील नारायण और रविचंद्रन अश्विन रिटायर्ड आउट हो चुके हैं।
कौन है माफ़ी मांगने वाले यूट्यूबर?
आईपीएल के इस 16वें सीज़न में जब साई सुदर्शन को धीमी बल्लेबाजी के करने के कारण उनकी टीम द्वारा रिटायर्ड आउट दिया गया तो कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उनकी आलोचना की जिनमे से एक पाकिस्तानी यूट्यूबर अरसलान नसीर भी थे जो खासकर क्रिकेट पर कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए फेमस हैं। उनके यूट्यूब पर 1.44 M सब्सक्राइवर हैं। हिंदी भाषा में होने के कारण उनकी विडियोज को पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत में भी काफी पसंद किया जाता है
साई से मांगी माफी
आलोचना के बाद फाइनल में अपने आपको साबित करने का मौका मिला तो साई ने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज़्यादा 95 रन ठोक डाले वो भी 200 की स्ट्राइक रेट से। अरसलान ने जब आईपीएल 2023 फाइनल पर वीडियो बनाई तो अपनी पिछली वीडियो में साई पर की गई आलोचना पर अपनी गलती स्वीकारी और माफी मांग कर बड़कपन दिखाया।
आने वाले समय में हो सकता है ये भी देखा जाए की तेजी से रन बना रहे बल्लेबाज भी रिटायर्ड आउट घोषित हो रहे हो सिर्फ इसलिए की नई बल्लेबाज को बल्लेबाजी का मौका मिले। ऐसा भी सिर्फ तभी मुमकिन है जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही टीम की मैच पर पूरी तरह से पकड़ बन गई हो।
आरिफ बराने, एक जुनूनी क्रिकेट प्रेमी, क्रिकेट नगरी के संस्थापक, लेखक और संचालक हैं। वह एक क्रिकेट मीडिया विशेषज्ञ हैं, जिन्हें मैच विश्लेषण और खिलाड़ियों की प्रोफाइल से लेकर ऐतिहासिक क्षणों और टूर्नामेंटों तक सभी की गहन कवरेज का व्यापक अनुभव है।