मैदान पर चिढ़कर विराट कोहली क्यों उतारने लगे अपनी टीशर्ट? देखें वीडियो
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ नजमुल हुसैन शंटो की चालाकी पर विराट कोहली ने उन्हें शर्मिंदा कर दिया और सोशल मीडिया पर वीडियो हो गया वायरल।
दरअसल, यह घटना दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के आखरी सेशन की है जब बल्लेबाज़ नजमुल हुसैन शंटो अपने जूते के लेस बांध रहे थे जिसे स्लिप में खड़े विराट कोहली ने क्रिकेट में अक्सर बल्लेबाज़ों की तरफ से जानबूझ कर की जाने वाली समय की बर्बादी मान कर शंटो को उकसाने के लिए झल्लाहट में अपनी टीशर्ट को उतरने के इशारे से हिंदी भाषा में बोलने लगे ‘कपड़ा निकाल दे तू अपना’।
वैसे तो इस पूरी शृंखला में ही बांग्लादेशी बल्लेबाज़ क्रिकेट के नियमों में दी गई छूट का अपनी चालाकियों से गलत फ़ायदा उठाकर भारतीय टीम की नाक में दम कर रखा था लेकिन फिर भी अपने आपको हार से नहीं बचा पाए, आख़िरकार 0 -2 से सीरीज हार कर लोगों के द्वारा सोशल मीडिया पर अपने मज़ाहिया मीम ज़रूर बनवा दिए।
क्या के एल राहुल क्या विराट कोहली क्या मोहम्मद सिराज इन सब की नोक झोक बांग्लादेश के खिलाडियों के साथ समय समय पर इस सीरीज के दौरान नज़र आती रही लेकिन विराट कोहली का गुस्सा नेक्स्ट लेवल का होता है ये अब बांग्लादेश के खिलाड़ी अच्छी तरह से जान चुके है तो शायद अगली दफा इस तरह की गलत निति का सहारा लेकर समय बर्बाद नहीं करेंगे।
हालांकि, बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अपना दम ख़म दिखाते हुए भारत को 145 रनों का लक्ष्य देकर दिन के खतम होने से पहले भारत के शीर्ष क्रम के 4 बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेज कर इस टेस्ट मैच को एक रोमांचक स्थिति में ज़रूर पहुंचा दिया था लेकिन चौथे दिन श्रेयस अय्यर और रवि चंद्रन आश्विन की सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी पारियों की बदौलत भारत ने श्रृंखला जितने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट टेबल पर बढ़त हासिलकर अपनी दावेदारी को मज़बूत कर लिया है।