क्यों बनना चाहते हैं शोएब अख्तर पीसीबी के चेयरमैन? देखें वीडियो
हाल में दिए एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पीसीबी का चेयरमैन बनने के अपने मकसद को दुनिया के साथ साझा किया और कारण भी बताया के वो इस पोस्ट पे क्यों क़ाबिज़ होना चाहते हैं।
हाल फिलहाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ी उत्थल पुत्थल देखने को मिली है इन सबका जिम्मेदार इंग्लैंड टीम को माना जा सकता है। कुछ हफ्ते पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उन्हीं की धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज को धाकड़ अंदाज में 3 – 0 से व्हाइट वॉश कर दिया था जिसके नतीजे में पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा को हटा कर नजम सेठी को लाया गया। हालांकि इन सब फेर बदल के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट की हालत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड पाकिस्तान के दौरे पर आई और उनको उनकी जमीन पर खेली गई टेस्ट सीरीज में 2 – 0 से शिकस्त दे गई।
इन सारे हालात को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है की एक बार फिर से पीसीबी के अंदर बड़े बदलाव हो सकते है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने एक इंटरव्यू के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से खुद को भी पीसीबी के चेयरमैन का विकल्प घोषित किया है।
पाकिस्तान के नए चैनल सुनो न्यूज को दिए अपने लंबे चौड़े इंटरव्यू में शोएब अख्तर ने वैसे तो बहुत से मुद्दों पर बात की लेकिन उनके पीसीबी चेयरमैन बनने की ख्वाहिश वाले बयान की मीडिया में काफी चर्चा है। उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि वो क्यों पीसीबी चेयरमैन बनना चाहते है क्या उनका एम है वो पाकिस्तान के लिए क्या अचीव करना चाहते।
इस खास बातचीत में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा की उनका मकसद पाकिस्तान का चेयरमैन बनना सिर्फ इसलिए है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट का उनपर कर्ज है जो इज्जत दौलत शोहरत हर चीज जो उन्हें चाहिए थी उन्हें अपने देश के कारण मिली है, वो इस ओहदे पर बैठ कर पाकिस्तान क्रिकेट का कल्याण करना चाहते हैं।
आगे उनका कहना था की उनकी मां के मना करने के बावजूद वो पाकिस्तान क्रिकेट में लौटना चाहते हैं और खिलाड़ियों को स्टार बनाना चाहते है उनका यह भी कहना था की पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बात करने का तरीका नही हैं, प्रेजेंटेशन में वो ठीक से बात भी नहीं कर पाते हैं। वो इन जैसी सभी कमियों पर काम करके खिलाड़ियों के सुपरस्टार बनाना चाहते हैं। आगे उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट में हो रही बहुत सी छोटी बड़ी गलतियों पर भी रौशनी डालीं।
ये तो आने वाला समय ही बताएगा की शोएब कभी पाकिस्तान क्रिकेट की सबसे बड़ी पोस्ट पर काबिज हो भी पाएंगे या नहीं और अगर कभी वो पीसीबी चेयरमैन बन गए तो देखना दिलचस्प होगा कि जो आज वो ये सब बोल रहे है उनको अमल में कैसे लाएंगे।
आरिफ बराने, एक जुनूनी क्रिकेट प्रेमी, क्रिकेट नगरी के संस्थापक, लेखक और संचालक हैं। वह एक क्रिकेट मीडिया विशेषज्ञ हैं, जिन्हें मैच विश्लेषण और खिलाड़ियों की प्रोफाइल से लेकर ऐतिहासिक क्षणों और टूर्नामेंटों तक सभी की गहन कवरेज का व्यापक अनुभव है।